8 November 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

कैसे फिट रहती हैं सौंदर्या शर्मा? देखकर फिदा हो गए गौतम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अपनी अदाओं से सबको 'घायल' करने वालीं सौंदर्या शर्मा के क्या ही कहने. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

खुद को ग्लैमरस रखने के साथ फिट रखने के लिए भी वह काफी मेहनत करती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौतम विज को शो में अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए सौंदर्या ने कहा कि लॉकडाउन में वह यूएसए में फंस गई थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

ऐसे में उनके लिए इतने महीने अकेले बिताना काफी चैलेंजिंग रहा. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इमोशनल और मेंटल ट्रॉमा ब्रेकडाउन का सामना किया. हालांकि, एक्सरसाइज से सौंदर्या ने खुद के इमोशन्स को बदलने की कोशिश की. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

एनर्जी बनाए रखने के लिए सौंदर्या रोज 10 किलोमीटर हाइक करती थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

जिम की सुविधा न होने के बावजूद वॉकिंग और रनिंग पर फोकस करती थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सुबह में 5 या 5:30 बजे उठकर वह योग करती थीं. अंडरवॉटर वर्कआउट से खुद के स्टैमिना को बनाए रखती थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

दिन में छोटे-छोटे पोर्शन्स में खाना खाती थीं. नारियल पानी, ग्रीन टी, 10 भीगे बादाम, अखरोट और बेजिल सीड्स वह खाने में शामिल करती थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आज भी सौंदर्या इस डायट को फॉलो करना प्रिफर करती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

नाश्ते में एक्ट्रेस ओट्स या फिर मल्टीग्रेन ब्रेड लेती हैं. दोपहर में खीरे का पानी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

खाने में भुनी सब्जियां, बीन्स या दाल लेती हैं. कार्ब्स को लेने से बचती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कभी-कभी खाने में दाल और चावल भी लेती हैं. थोड़ी देर बाद ब्लैक कॉफी लेना पसंद करती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

डिनर में केवल सलाद शामिल है. घर का खाना, सौंदर्या शर्मा का मंत्र रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सौंदर्या तीन चीजों को फॉलो करती हैं- ढेर सारा पानी पियो.

सोर्स- इंस्टाग्राम

दूसरा, शाम में 7 बजे के बाद कुछ मत खाओ और तीसरा, साधारण आटे की जगह रागी या मल्टीग्रेन आटा डायट में शामिल करो.

सोर्स- इंस्टाग्राम