ब्राह्मण परिवार से मशहूर एक्ट्रेस, एक्टिंग के खिलाफ थे पेरेंट्स, झेली मुश्किलें

12 June 2025

Credit: Soundarya Sharma

सौंदर्या शर्मा, हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आईं. फिल्म में इनका एक दमदार गाना भी है, जिसका नाम है 'लाल परी'. 

सौंदर्या का खुलासा

दर्शकों के बीच सौंदर्या का ये सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. सौंदर्या आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

एक्ट्रेस ने हाल ही में Instant Bollywood संग बातचीत में कहा कि उनके पेरेंट्स एक्टिंग के सख्त खिलाफ थे. उन्हें ये प्रोफेशन बिल्कुल पसंद नहीं था.

सौंदर्या ने कहा- मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी और ये मैं बहुत शिद्दत से बनना चाहती थी. मैं अपना शहर छोड़ा. जो कि मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था. 

नए शहर में आकर मैंने अपने लिए जगह बनाई जो बहुत मुश्किल थी. मैं एक कन्जर्वेटिव बैकग्राउंड से आती हूं और मेरे पेरेंट्स को तो ये प्रोफेशन समझ ही नहीं आता था. 

मैं ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हूं तो मेरे लिए वो टैबू तोड़ना बहुत मुश्किल था. फिर ये फिल्म का जो 'लाल परी' वायरल हुआ है. उसमें जो मैंने कपड़े पहने हैं. 

पर मैं सच कहूं तो उस तरह की बॉडी बनाना और उसे मेनटन रखना बहुत मुश्किल होता है. मैंने बॉडी बनाए रखने में बहुत मेहनत की है और वो सॉन्ग में दिखी है.