शोबिज से दूर गोविंदा की भांजी, दूसरी बार बनेगी मां, गोदभराई की PHOTOS वायरल

25 Apr 2025

Credit: Soumya Seth

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'नव्या' से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सौम्या सेठ दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

सौम्या हैं प्रेग्नेंट

हाल ही में एक्ट्रेस गोदभराई की फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो रानी पिंक साड़ी और रानी हार पहने नजर आ रही हैं. साथ में एक दोस्त भी नजर आ रही हैं. 

अप्रैल के ही महीने में सौम्या ने अपनी प्रेग्नेंसी रिवील की थी. साथ में पति और बेटा नजर आ रहे थे. सौम्या इंडिया में नहीं रहती हैं. 

हालांकि, प्रेग्नेंसी के टाइम गोदभराई के लिए वो परिवार के साथ इंडिया लौटी हैं. हो सकता है कि वो अपनी डिलीवरी तक यहां रहें.

सौम्या अब शोबिज से दूर हैं. रियल स्टेट बिजनेस में हैं. विदेश में रहकर खूब पैसा कमा रही हैं. बेटे की अच्छी परवरिश भी कर रही हैं. 

सौम्या, गोविंदा की भांजी हैं. काफी साल टीवी इंडस्ट्री में रहने के बाद सौम्या ने दूसरी शादी करके विदेश शिफ्ट होने का फैसला लिया था. 

एक्टिंग से अब वो काफी दूर हैं. इंडस्ट्री में वापसी करने का भी उनका कोई इरादा नहीं है. पर पर्सनल लाइफ को लेकर वो चर्चा में बनी रहती हैं.