13 Aug 2025
Photo: Instagram/@soubinshahir
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'कुली' के साथ बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन भी नजर आएंगी.
Photo: Instagram/@soubinshahir
इस फिल्म के साथ मलायलम एक्टर सौबिन शाहिर अपना तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'कुली' के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने सौबिन की तारीफों के पुल भी बांधे.
Photo: Instagram/@soubinshahir
फिल्म 'कुली' का नया गाना मोनिका हाल ही में रिलीज हुआ है और इस गाने ने सौबिन शाहिर को रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. गाने में सौबिन के डांस के सभी कायल हो गए हैं.
Photo: Instagram/@soubinshahir
ऐसे में सभी के मन में सवाल हैं कि आखिर सौबिन शाहिर हैं कौन? बता दें कि सौबिन, एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म केरल के कोच्ची में हुआ था.
Photo: Instagram/@soubinshahir
सौबिन शाहिर, बाबा शाहिर के बेटे हैं, जो असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन कंट्रोलर हुआ करते थे. पिता के नक्शेकदमों पर चलते हुए सौबिन ने मलयालम सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया था.
Photo: Instagram/@soubinshahir
आगे चलकर सौबिन शाहिर ने कई बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया. उन्हें एक्टर फहद फाजिल की फिल्म Kaiyethum Doorath में एक छोटे रोल में भी देखा गया. शुरुआत में उन्हें कई सपोर्टिंग रोल्स में देखा गया.
Photo: Instagram/@soubinshahir
निविन पोली की फिल्म 'प्रेमम' में पीटी टीचर के रोल से सौबिन शाहिर को पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा. उनकी फिल्म Kumbalangi Nights और मंजुमल बॉयज की आज भी तारीफ होती है.
Photo: Instagram/@soubinshahir
रजनीकांत की 'कुली' से सौबिन शाहिर अपना बिग तमिल डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें इस फिल्म में देखना मजेदार होगा. 14 अगस्त को 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@soubinshahir