ब्रालेट-हाई स्लिट ड्रेस में सोफी चौधरी की अदाएं

13 October 2021  By: Sachin Dhar Dubey
Pic Credit: Instagram

मॉडल-एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने हाल ही में मालदीव में छुट्ट‍ियां बिताईं. समंदर किनारे इस खूबसूरत आईलैंड से उन्होंने अब तक कई तस्वीरें साझा की हैं.


सोफी ने मालदीव में पिंक ब्रालेट-हाई स्लिट ड्रेस में भी अपनी अदाओं का जलवा दिखाया.

सोफी ने पिंक ब्रालेट ड्रेस में अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

इन तस्वीरों में सोफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, फैंस भी उनकी अदाओं की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इससे पहले सोफी चोधरी अपनी कई बिकनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. 

सोफी की ये स्टन‍िंग फोटोज फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं. 

सोफी ने मालदीव वेकेशन शुरू होते ही यहां से सिलसिलेवार कई तस्वीरें शेयर की और लगातार अपने वेकेशन का अपडेट फैंस को देते रही हैं.

इस दौरान सोफी ने मालदीव वैकेशन के कई सारे वीडियोज को भी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

सोफी बेहद फिट हैं, अपनी कई फोटोज में वे बिकनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आती हैं.

आपको बता दें सोफी का मालदीव से पुराना नाता रहा है, वे हमेशा अपनी छुट्टियां बिताने यहीं आती हैं.

सोफी के एक कैप्शन से कयास लगाए जा रहे है कि वे दिसंबर तक मालदीव में रहने वाली हैं. 

सोफी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स, हे बेबी, आई सी यू, स्पीड, जैसी फिल्मों में काम किया है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...