15 JULY 2025
Photo: Instagram @sophiechoudry @avneetkaur_13 @urvashirauela
विंबलडन में हुए टेनिस टूर्नामेंट को देखने कई सितारे पहुंचे लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर गेम से ज्यादा सेलेब्रिटीज की चर्चा होती दिखी.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
हाल ही में उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर समेत कई सितारों ने विंबलडन से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं. इन्हें देख एक्ट्रेस-सिंगर सोफी चौधरी का गुस्सा फूट पड़ा है.
Photo: Instagram @urvashirauela
सोफी ने सभी की क्लास लगाते हुए कहा कि प्लीज विंबलडन को कान्स मत बनाओ. एक्ट्रेस का कहना है कि ज्यादातर सेलेब्स को गेम के बारे में कुछ नहीं पता बस पोज करने गए हैं
Photo: Instagram @sophiechoudry
सोफी ने लिखा- हे भगवान, कृपया विंबलडन को अगला कान्स (Cannes)मत बनने दो. मैं पिछले 30 साल से टेनिस का बहुत बड़ी फैन रही हूं.
Photo: Instagram @sophiechoudry
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों सैम्प्रास, अगासी, नडाल और अब अलकराज के मैच देखते हुए खुशी और गम के आंसू बहाए हैं. मैंने स्कूल के एग्जाम्स की पढ़ाई के बीच में भी मैच शेड्यूल करके देखे हैं.
Photo: Instagram @sophiechoudry
मुझे सौभाग्य मिला कि मैंने महान मार्टिना नवरतिलोवा का आखिरी विंबलडन फाइनल देखा, जो कई ऐतिहासिक मैचों में से एक था और वो सब सोशल मीडिया पोस्ट के लिए नहीं था.
Photo: Instagram @sophiechoudry
लेकिन इस साल अचानक देख रही हूं कि ढेर सारे इंफ्लुएंसर और सेलिब्रिटीज, खासकर भारत से, केवल दिखावे के लिए विंबलडन जा रहे हैं. मैं ये नहीं कह रही कि सबको गेम में दिलचस्पी नहीं है.
Photo: Instagram @sophiechoudry
लेकिन बहुतों को सिर्फ सोशल मीडिया पर पोज देने की चिंता है. उन्हें इस खेल या वहां खेलने वालों के बारे में कोई जानकारी या दिलचस्पी नहीं है. ये बहुत बुरा लग रहा है. कृपया ऐसे में इस खूबसूरत टूर्नामेंट को मत खराब करिए.
Photo: Instagram @sophiechoudry
सोफी की बातों से यूजर्स भी रिलेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोफी सही कह रही हैं, कम से कम गेम को तो गेम के लिहाज से देखना चाहिए.
Photo: Instagram @sophiechoudry