मालदीव में सोफी चौधरी का बोल्ड अंदाज़

By: Meenakshi Tyagi Credit: sophiechoudry Instagram 06 October 2021

एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. 

ब्राइट ब्लू बिकिनी पहने सोफी ने अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को काफी इंप्रेस किया है.

सोफी चौधरी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर सोफी के फोटोज-वीडियोज वायरल हो चुके हैं. 

तस्वीरों में मालदीव का खूबसूरत मौसम भी कैप्चर हुआ है. बैकग्राउंड में नीला समंदर और आसमान भी दिख रहा है. 

सोफी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिकिनी पहले स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. 


सोफी बेहद फिट भी हैं. बिकिनी में वह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

एक तस्वीर में सोफी ब्लैक बिकिनी में नजर आ रहीं हैं. इसके साथ सोफी ने एक ट्रांसपैरेंट सरॉन्ग भी कैरी किया है. 

सोफी की बिकिनी की गोल्डन स्ट्रैप और सिर पर पहना हैट उनके बीच लुक को कम्प्लीट करता है. 

मालदीव और सोफी का पुराना नाता है. वह पहले भी कई बार यहां वैकेशन मनाने जा चुकी हैं. 

सोफी पहले भी मालदीव में बिताई छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. 

सोफी बिकिनी और अन्य बोल्ड ड्रेसेज में बेहद कम्फर्टेबल नजर आती हैं. 

सोफी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड एफेक्ट्स, हे बेबी, आई सी यू, स्पीड, आ देखें जरा जैसी फिल्मों में काम किया है.

सोफी ने एमटीवी लवलाइन और झलक दिखला जा 7 जैसे टीवी शोज भी होस्ट किए हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...