डीपनेक आउटफिट में सोफी चौधरी ने बढ़ाई गर्मी

By: Siddharth Rai 15 April 2022

एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर सोफी चौधरी के बोल्ड अंदाज का हर कोई दीवाना है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी अपने सिजलिंग लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

लेटेस्ट तस्वीरों में सोफी चौधरी स्टाइलिश डीपनेक आउटफिट में कहर बरपाती नजर आ रहीं हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इन तस्वीरों में सोफी ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और अपने बालों को खुला रखा है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी चौधरी ने अपने इस लुक को स्टाइलिश रिंग्स, ईयररिंग्स और हाई हील्स के साथ कम्प्लीट किया है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इससे पहले सोफी ने ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन गाउन में कुछ तस्वीरें शेयर की थी. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी चौधरी इन तस्वीरों में कर्व्स फिगर को फ्लॉन्ट करती हुईं दिख रही हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी चौधरी अलग-अलग अंदाज में कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी चौधरी का हेयरस्टाइल और उनकी स्मोकी मेकअप उनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो दे रहा है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

बता दें कि सोफी चौधरी ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग्स के साथ, वीडियो सॉन्ग्स और फिल्मों में भी काम किया है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

एक्टिंग करियर की बात की जाये तो सोफी चौधरी प्यार के साइड इफैक्ट, शादी नं. 1, किडनैप, अगर, वन्स अपॉन अ टाइम मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में नज़र आईं थीं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More