इतनी बदल गईं 'सूर्यवंशम' की 'गौरी', पहचान पाना हुआ मुश्किल, आजकल कहां हैं?

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साल 1999 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' में आई थी. यह इकलौती फिल्म है जो आज भी टीवी पर हर रोज किसी न किसी चैनल पर आती दिख ही जाती है. 

पहले से काफी बदल गईं रचना

इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म की पूरी कहानी अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए किरदार 'हीरा ठाकुर' की जिंदगी पर आधारित होती है. इनके इर्द-गिर्द ही कहानी घूमती दिखी. 

हीरा, अपनी बचपन की दोस्त गौरी से बहुत प्यार करता है. जीवन में आगे बढ़ने और पढ़ाई-लिखाई करने में उसकी मदद भी करता है. वहीं, गौरी जब पढ़ाई पूरी करके वापस लौटती है तो हीरा को वह खुद के लायक नहीं समझती.

फिल्म में गौरी का रोल रचना बनर्जी ने निभाया था. दर्शकों के बीच इन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि न जाने कितने लोग इनके दीवाने हो बैठे. रचना की मायूमियत लोगों को फिल्म में बहुत पंसद आई.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में रचना एक्टिव नहीं, लेकिन बंगाली सिनेमा में जाना-माना नाम हैं. टीवी के कई शोज यह आज भी होस्ट करती नजर आती हैं. 

पहले से रचना का लुक काफी बदल गया है. एक्टिंग के साथ रचना स्किन केयर और साड़ी का बिजनेस करती हैं. 'रचना क्रिएशन्स' और 'रचना स्किन केयर' के नाम इनके दोनों ब्रांड्स हैं. 

इसके अलावा रचना रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस भी नजर आती हैं. एक्ट्रेस ओड़िया, तेलुगू, तमिल, और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ रचना 30 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. साल 1994 में 'मिस कोलकाता' नाम के ब्यूटी पेजेंट की विजेता रह चुकी हैं.

रचना को पॉपुलैरिटी बंगाली रियलिटी शो 'दीदी नंबर 1' होस्ट करके मिली थी. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. उन्होंने को- स्टार सिद्धार्थ महापात्रा संग शादी करली थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी.