अमिताभ को 'जहर वाली खीर' देने वाला बच्चा, 25 साल में बदला लुक, बिग बी से नहीं होती बात

11 June 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फैमिली एंटरटेनर सूर्यवंशम को 25 साल पूरे हो चुके हैं. इसकी स्टारकास्ट में दिखा एक बच्चा याद है.

इस बच्चे को पहचाना?

वे वही चाइल्ड एक्टर है जिसने क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर ठाकुर भानु प्रताप को जहर वाली खीर दी थी. मूवी में यंग सोनू (हीरा का बेटा) का रोल आनंद वर्धन ने प्ले किया था.

इन 25 सालों में आनंद भी बड़े हो चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर, सूर्यवंशम में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.

आनंद ने ओरिजनल फिल्म Surya Vamsam में भी काम किया था. हिंदी रीमेक में किसी और बच्चे को लेने की प्लानिंग थी.

लेकिन जब बिग बी ने तेलुगू वर्जन Surya Vamsam देखी तो उन्होंने मेकर्स को कहा कि वो आनंद को सेम रोल के लिए कास्ट करें.

उन्होंने बताया कि सेट पर अमिताभ बच्चन ने उनकी हिंदी को इंप्रेव करने में मदद की. बिग बी उनके शॉट्स को ऑब्जर्व करते थे. फिर उन्हें करेक्ट कराते थे.

मूवी से उनके और अमिताभ के बीच एक सीन था, जहां वो अमिताभ को धोखे से जहर वाली खीर खाने को देते हैं. इस सीन पर कई मीम्स बने हैं.

आनंद ने कहा- ये फनी है. लोग अक्सर मेरी अमिताभ को खीर खिलाते हुए फोटो लगाकर कहते हैं, इसको भी 'जहर वाली खीर खिला दो'. मजेदार है लोगों को अभी तक ये फिल्म याद है.

अगर मैं बॉलीवुड में काम करने के इच्छुक हुआ तो कहूंगा- मैं वही बच्चा हूं जिसने जहर वाली खीर दी थी. मुझे यकीन है फिल्ममेकर्स मुझे पहचान लेंगे.

अब आनंद बिग बी के संपर्क में नहीं हैं. वो कहते हैं- मुझे उम्मीद है मैं एक उनसे मिलूं और खीर खिलाऊं. यकीनन उस खीर में जहर नहीं होगा.

उन्होंने बताया कि अमिताभ मुझे टाइगर कहते थे. बोलते थे- टाइगर यहां आओ. अब जाकर मुझे एहसास होता है बचपन में मैंने बिग बी संग काम कर बहुत कुछ अचीव किया है.

आनंद हिंदी मूवीज में तो काम नहीं करते, लेकिन वो साउथ इंडस्ट्री में फिल्म Nidurinchu Jahapana से कमबैक कर रे हैं. ये एक तेलुगू फिल्म है.