दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है. इस केस में 10 साल बाद आए फैसले में सूरज को बरी कर दिया गया है.
Pic Credit: Getty Imagesसालों बाद कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद सूरज पंचोली मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
लेकिन मंदिर से निकलते वक्त एक्टर ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मंदिर से बाहर निकलते वक्त सूरज पंचोली के हाथ में भगवान गणेश की तस्वीर है.
(Video Credit- Viral Bhayani)
वो मंदिर से नंगे पैर ही बाहर आते हैं. लेकिन तभी एक शख्स उनके आगे जूते रख देता है, ताकि वो उसे पहन सकें.
लेकिन पैपराजी को देखकर सूरज पंचोली उन्हें पोज देने लगते हैं और जूतों को अपने हाथों से उठाकर साइड रख देते हैं.
जूते छूने के बाद उन्हीं हाथों से वो फिर भगवान गणेश की तस्वीर पकड़ लेते हैं. सूरज पंचोली की इस हरकत पर लोग भड़क रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने सूरज पंचोली पर भड़कते हुए कहा- जूते टच करके भगवान की फोटो टच कर रहे हो. ऐसे लोग मंदिर में क्यों जाते हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा- तुम हिंदू धर्म को इंसल्ट कर रहे हो. ये सब मत करो.
एक अन्य यूजर ने लिखा- जूते के हाथ ही भगवान की फोटो पर लगाए, यही मंदिर में चढ़ाएगा. यह लोग बस हर चीज में दिखावा करते हैं.
सूरज पंचोली की बात करें तो उनपर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. लेकिन अब वो इस केस से बरी हो गए हैं.