29 May 2025
Credit: Sooraj Pancholi
बीते कुछ सालों से पॉडकास्ट कल्चर चल रहा है. बड़े से बड़ा फिल्म स्टार पॉडकास्ट में आता है और पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा करता है.
कुछ अपनी जिंदगी के राज भी खोलता नजर आता है. यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएटर्स ये पॉडकास्ट करते हैं. धीरे-धीरे मीडिया हाउसेस भी इसमें कूद पड़े.
टॉप पॉडकास्ट कॉन्टेंट क्रिएटर्स सेलेब्स की पीआर टीम को अप्रोच करती है. उन्हें उनके पॉडकास्ट में आने के लिए पैसे भी ऑफर करती है.
कुछ ऑफर एक्सेप्ट कर लेते हैं तो कुछ रिजेक्ट भी करते हैं. हाल ही में हिंदी रश संग बातचीत में सूरज पंचोली ने इसके पीछे का पर्दाफाश किया.
सूरज ने बताया कि मैंने सुना है कि कुछ सेलेब्स 30 लाख रुपये एक पॉडकास्ट में आने के लेते हैं. मैं ये जानना चाहता हूं. क्योंकि मैं यहां फ्री में आया हूं.
आप लोग मुझे कम से कम 30 हजार रुपये तो दो. ऐसा उल्टा भी होता है. जो पॉडकास्टर पॉपुलर होता है और एक्टर की टीम उसको अप्रोच करती है तो वो 30 लाख रुपये मांगता है.
सही बात भीव है, क्योंकि वो आपको व्यूअरशिप भी तो देते हैं. उन्होंने अपने पेज व्यूज बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है तो वो क्यों नहीं मांगेंगे.