'हम क्यों उनके हथियारों के पैसे भरें?' PAK एक्टर्स के बैन होने पर बोले सूरज पंचोली

10 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लोगों में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है. कई यूजर्स ने उनपर आजीवन बैन की मांग की.

PAK एक्टर्स पर बैन

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की निंदा की थी जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारों ने भी उनके इंडिया में बैन होने की मांग की थी.

अब इसी कड़ी में एक्टर सूरज पंचोली भी जुड़ गए हैं जिन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग की है. एक्टर का कहना है कि इंडिया में पहले से काफी एक्टर्स शामिल हैं और इंडस्ट्री को अलग से किसी दूसरे देश के एक्टर्स की जरूरत नहीं.

'बॉलीवुड बबल' संग बातचीत में सूरज ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही काफी एक्टर्स हैं. साथ ही अगर आप देखें तो जब पाकिस्तानी एक्टर्स इंडिया आते हैं तो उन्हें यहां से पैसे मिलते हैं.'

'वो वापस जाकर उन्हीं पैसों से अपने देश में टैक्स चुकाते हैं और फिर उसी टैक्स से बंदूक की गोलियां और हथियार बनाते हैं. तो हम लोग क्यों उनके हथियारों के लिए पैसे भरें? मैं इस बात को इसी नजरिए से देखता हूं.'

सूरज ने आगे पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करने पर कहा, 'जब समय ठीक होगा, जब दोनों देशों में एक दिन शांति आएगी तब जाकर हम सभी फिल्में बनाएंगे. लेकिन जबतक शांति नहीं है, तबतक काम नहीं करेंगे.'

बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को इंडिया से एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं. इंडिया में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने के बाद, उनके ड्रामा सीरियल्स और गानों पर भी इंडिया में पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

बात करें सूरज पंचोली की, तो वो करीब 4 सालों के बाद बॉलीवुड में फिल्म 'केसरी वीर' से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. वो इतने समय से फिल्मों से गायब थे क्योंकि वो एक्ट्रेस जिया खान केस में जेल जा चुके थे.