21 June 2025
Credit: Sooraj Pancholi
एक्टर सूरज पंचोली ने अपनी जिंदगी में काफी कम उम्र में उतार-चढ़ाव देखे. इमोशनल ट्रॉमा से भी गुजरे. जेल में भी काफी समय निकाला.
पर सूरज ने कभी प्यार में भरोसा करना बंद नहीं किया. सालों बाद सूरज फिल्म 'केसरी वीर' से पर्दे पर वापस लौटे हैं. हाल ही में जूम संग बातचीत में सूरज ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों पर बात की.
सूरज ने कहा- जिया खान की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मैं टूट गया था. इमोशनली मुझे खुद को दोबारा जोड़ना पड़ा. पर उसने मुझे काफी स्ट्रॉन्ग किया है.
लव लाइफ पर बात करते हुए सूरज ने कहा- उस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी को करीब 10 या 13 साल हो गए हैं. अगर मुझे प्यार फिर से नहीं मिलता है तो मैं इंसान नहीं रह जाऊंगा?
मेरी करीब 5 गर्लफ्रेंड्स इस दौरान रह चुकी हैं. और मैं छठी गर्लफ्रेंड की तलाश में जुटा हूं. मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है जो हर इंसान की जिंदगी में होता ही है.
कमबैक पर सूरज ने कहा- मैं एक वॉरियर का रोल अदा करना चाहता था. क्योंकि मेरी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है.
'केसरी वीर' के जरिए मुझे ये मौका मिला तो मैंने इसे हाथ से नहीं जाने दिया. अगर आगे भी मुझे कुछ ऐसा ही किरदार करने को मिलता है तो मैं करूंगा.