गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में फंसा था एक्टर, चौपट हुआ करियर, 4 साल बाद कर रहा कमबैक  

29 APR 2025

Credit: Instagram

एक्टर सूरज पंचोली केसरी वीर फिल्म से चार साल बाद थियेटर में वापसी कर रहे हैं. उनकी राह आसान नहीं रही क्योंकि वो जिया खान केस में जेल जा चुके हैं. 

सूरज का कमबैक

हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि वो अब वो फाइनली मूव-ऑन कर चुके हैं.

सूरज ने कहा- देखो, जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरा दिल साफ है. उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी बहन और मां रहीं, जो हमेशा उन्हें हिम्मत देती रहीं.

वो बोले- मैंने हमेशा अपनी सेहत का ख्याल रखा. ये मेरी पहली प्रायोरिटी रही. लोग सोचते हैं कि मैं जिम सिर्फ शरीर बनाने के लिए जाता हूं, लेकिन असल में मैं दिमाग को मजबूत रखने के लिए जाता था.

अफवाहों और लोगों के तानों को लेकर वो बोले- अभी तो बहुत लंबा सफर बाकी है. जब इतना सब कुछ सह लिया, तो आगे भी देख लेंगे.

मेरी जिंदगी से कई चीजें साफ करनी थीं और मेरी मां हमेशा कहती हैं कि अच्छे कामों में वक्त लगता है. मैं सही फिल्म का इंतजार कर रहा था और इससे बेहतर कमबैक की मैं सोच भी नहीं सकता था.

दरअसल सूरज को एक्ट्रेस जिया खान मौत केस में अरेस्ट किया गया था, वो 22 दिन जेल में रहे. हालांकि बाद में उन्हें बेकसूर बताते हुए बरी भी कर दिया गया. 

जब जिया ने खुदकुशी की थी तब वो सूरज संग रिलेशनशिप में थीं. माना गया कि एक्टर की वजह से उन्होंने अपनी जान ली. जिया की मां के आरोपों की वजह से सूरज को गिरफ्तार किया गया था.

इसकी आंच सूरज के करियर पर भी पड़ी, उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म टाइम टू डांस थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी.