'तारक मेहता....' शो में सोनू-टप्पू की हुई शादी, खुश हुए भिड़े, बोले- 17 सालों से दिमाग में...

22 Mar 2025

Credit: Mandar Chandwadkar

आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर मंदार चंदवादकर पिछले 17 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े हैं. 

खुश हैं भिड़े

दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के साथ इनका खट्टा-मीठा रिश्ता, हर किसी को पसंद आता है. शो की टीआरपी भी जबरदस्त आ रही है.

शो में जल्द ही टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक दिखाया जाने वाला है. इसपर मंदार ने कहा- दर्शक इस ट्रैक को पसंद कर रहे हैं. 

"पिछले 17 सालों से शो सक्सेसफुली चल रहा है. लोगों ने टप्पू और सोनू को बड़े होते देखा है. लोगों के दिमाग में कहीं न कहीं ये बात थी कि टप्पू और सोनू की शादी हो जाए."

"टप्पू सेना इस डेवलपमेंट से काफी खुश होगी. जब भी टप्पू और सोनू से जुड़ा कुछ होता है तो ऑडियन्स काफी खुश हो जाती है."

"इस ट्रैक के साथ लोग एक बार फिर जेठालाल और भिड़े को साथ देखेंगे. उन्हें एपिसोड देखकर मजा आने वाला है. सभी के लिए ये शानदार एक्स्पीरियंस होगा."

"हम लोगों को इस पूरे ट्रैक को शूट करने में बहुत ही मजा भी आया है. ये सीक्वेंस जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा. हम सभी खुश हैं."