18 July 2025
Photo: Youtube/ Farah Khan
कोरियोग्राफर फराह खान अपने मजेदार यूट्यूब वीडियोज को लेकर काफी फेमस हैं. वो हर हफ्ते नए गेस्ट्स से मिलती हैं जिनके घर जाकर वो घर का खाना एन्जॉय करती हैं.
Photo: Instagram @farahkhankunder
उनके वीडियो में उनका कुक दिलीप भी शामिल होता है जिनके साथ मिलकर फराह खूब सारी मस्ती-मजाक किया करती हैं. हाल ही में वो एक्टर सोनू सूद के घर पहुंची जहां उन्होंने काफी मजेदार मोमेंट्स शेयर किए.
Photo: Youtube/ Farah Khan
फराह ने दिलीप के साथ मिलकर सोनू का नया बंगला देखा जहां एक्टर ने अपने परिवार से भी मिलाया. थोड़े वक्त के बाद सोनू फराह को अपनी किचन में लेकर गए जहां उन्होंने कोरियोग्राफर के लिए खाना बनाया.
Photo: Youtube/ Farah Khan
सोनू खुद अपने हाथों से एवोकाडो टोस्ट बना रहे थे. जब फराह ने वहां अपने कुक दिलीप को खाली खड़ा देखा, तो उन्होंने उनसे एक्टर का हाथ बटाने की बात कही. हालांकि सोनू ने दिलीप की मदद नहीं ली.
Photo: Youtube/ Farah Khan
बल्कि वो दिलीप की तारीफ करने लगे. सोनू दिलीप से बोले कि अब उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब उनका स्ट्रगल का समय खत्म हो चुका है. अब उन्हें आराम से बैठकर सब देखना चाहिए.
Photo: Youtube/ Farah Khan
फराह ने सोनू से कहा कि अब दिलीप का नहीं उनका स्ट्रगल शुरू हो चुका है. मगर एक्टर दिलीप से कहते रहे कि उन्हें अब अपने असिस्टेंट रखने चाहिए. अब वो ऐसे कुक बन चुके हैं जिनके लिए किचन में AC लगते हैं.
Photo: Youtube/ Farah Khan
सोनू की बातें सुनकर फराह खान भी भड़क गईं. उन्होंने एक्टर से दिलीप को और सिर पर नहीं चढ़ाने की बात कही. हालांकि इस पूरी बातचीत में दिलीप के एक्सप्रेशन्स मजेदार थे. वो मंद-मंद मुस्कुराते दिखे.
Photo: Youtube/ Farah Khan
एक्टर और कोरियोग्राफर की ये मस्ती देखने लायक रही. बात करें सोनू सूद के वर्क फ्रंट की, तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था.
Photo: Youtube/ Farah Khan