खतरों से खेलते दिखे सोनू सूद, सावन के महीने में पकड़ा सांप, चेहरे पर नहीं दिखा डर

20 July 2025

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

कोरोना के दौर में लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके सोनू सूद आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

इस बीच एक बार फिर एक्टर आम जनता की सराहना हासिल कर रहे हैं. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें सांप का रेस्क्यू करते हुए देखा गया है.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

दरअसल सोनू सूद की सोसाइटी में एक सांप घुस आया था. इसके बाद एक्टर ने खुद सांप को पकड़कर उसका रेस्क्यू किया. इस दौरान उनके चेहरे पर जरा भी डर नजर नहीं आ रहा.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

वीडियो में एक्टर ने कहा, 'ये हमारी सोसाइटी के अंदर सांप घुस आया है. ये एक रैट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता. लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

एक्टर ने कहा कि बारिश के टाइम कई बार सांप सोसाइटी में आ जाते हैं, तो उसे पकड़ने किसी प्रोफेशनल को जरूर बुलाओ. मुझे तो आता है थोड़ा पकड़ना, इसलिए मैंने पकड़ लिया,  लेकिन सावधान रहें.

VIDEO: X(Twitter)/@SonuSood

हालांकि एक्टर ने लोगों से ये अपील की हैं कि इसे बिल्कुल भी ट्राई न करें, हमेशा सांप पकड़ने वाले प्रोफेशनल्स को ही बुलाएं. वरना ये खतरनाक भी हो सकता है.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

अंत में एक्टर सांप को तकिए के कवर में डालते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सोनू प्यार से पुचकारते हुए सांप से कहते हैं, चल बेटा अंदर, आपको हम छोड़कर आएंगे.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सोनू सूद इस साल रिलीज हुई फिल्म फतेह में नजर आए थे. इस फिल्म से सोनू सूद ने डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था.

Photo: X(Twitter)/@SonuSood