image

लाल कृष्ण आडवाणी से म‍िलने पहुंचे सोनू निगम, सिंगर के ल‍िए खास बनवाई गई सिंधी कढ़ी

AT SVG latest 1

28 March 2025

Credit: Instagram

sonu nigam with son nevaan nigam 3ITG 1741691674700

फेमस सिंगर सोनू निगम हाल ही में 'दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी' के अंदर अपना कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे जहां उनके साथ कुछ घटा था. 

सोनू निगम की खास मुलाकात

sonu 3ITG 1739184538716

मीडिया में बात फैली थी कि उनपर कॉन्सर्ट के दौरान पत्थरबाजी हुई. लेकिन असलीयत कुछ और थी जिसके बारे में कॉन्सर्ट के बाद सोनू ने खुद एक पोस्ट शेयर करके बताया और सभी खबरों को झूठा साबित किया. 

image

अपने कॉन्सर्ट के बाद सोनू एक खास इंसान से मिलने पहुंचे जहां उन्हें अपनी पसंद का खाना खाने का मौका मिला. सिंगर भारत के पूर्व गृह मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. 

सोनू ने नेता संग अपनी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी से भी मुलाकात की जिन्होंने सिंगर के लिए सिंधी कढ़ी भी खाने में बनाई.

Snapins.ai_video_AQNynvHPT_hBh5d3eGvK41Ba6D34qMXHtlILmXnuWzCv8wSurlcqkZzJKMYU-9LcH-rxwQpg_EtQGV9TVLJrOZ91vThVxx0CbWWAZPs

Snapins.ai_video_AQNynvHPT_hBh5d3eGvK41Ba6D34qMXHtlILmXnuWzCv8wSurlcqkZzJKMYU-9LcH-rxwQpg_EtQGV9TVLJrOZ91vThVxx0CbWWAZPs

image

सोनू ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'प्रतिभा आडवाणी और एल के आडवाणी जी मेरी जिंदगी का हिस्सा काफी लंबे समय से बने हुए हैं.'

image

'यही कारण भी था कि मैंने अपने डीटीयू कॉन्सर्ट के बाद एक दिन ज्यादा रुकने का फैसला किया ताकि मैं उनके साथ लंच कर सकूं. मेरी मां सिंधी खानदान में बड़ी हुई हैं, तो सिंधी खाना मेरे बचपन का खास पार्ट रहा है.'

सोनू ने आगे लिखा, 'प्रतिभा को इस बारे में पता था और उन्होंने तभी इतने प्यार से मेरे लिए दाल पकवान के साथ सिंधी कढ़ी बनवाई. आडवाणी जी 97 साल के हैं और वो उतने ही प्यारे हैं जैसे वो मेरे साथ हमेशा रहे हैं.'

Snapins.ai_486023459_18177323554321882_7836334241231286703_n_1080

बात करें सोनू के साथ हुए हादसे की, तो असलीयत में सिंगर पर पत्थर नहीं बल्कि एक पूकी हेयरबैंड फेंका गया था. सिंगर अपने पोस्ट में उस बैंड को पहनकर परफॉर्म करते भी नजर आए थे.