11 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोनू निगम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के बेस्ट सिंगर्स में से एक रहे हैं. अपने गानों और सुरीली आवाज से उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है.
8 और 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स हुए. इवेंट में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में सोनू निगम को अवॉर्ड तो क्या, नॉमिनेशन तक नहीं दिया गया.
इसी बात पर तंज कसते हुए सोनू ने नॉमिनेट हुए गानों और सिंगर्स की लिस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें मित्राज, अरिजीत सिंह, करण औजला, बादशाह, जुबिन नौटियाल और दिलजीत दोसांझ के नाम हैं.
इस लिस्ट को शेयर करते हुए सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा, 'शुक्रिया IIFA. आखिर आप को राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था.'
इस पोस्ट में सोनू निगम ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' के अपने गाने 'भूल भुलैया 3.0' को गा रहे हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स के ढेरों कमेंट आ चुके हैं. सभी सोनू के सपोर्ट में उतरे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'परफेक्ट सॉन्ग सर. आप खुद एक अवॉर्ड हो.' दूसरे ने लिखा, 'फेक अवॉर्ड जाता है ऑटोट्यून को. आप अवॉर्ड से ऊपर हो.' एक और ने लिखा, 'हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.'
वहीं एक यूजर ने कमेंट में बताया है कि IIFA ने ऐसा क्यों किया. उनसे लिखा, 'अगर आपको समझ नहीं आया तो बता दूं कि सोनू निगम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को उनका कॉन्सर्ट बीच में छोड़ने के लिए झाड़ लगाई थी.'
यूजर ने आगे लिखा, 'इस साल IIFA जयपुर में हुआ है तो ऐसा हो सकता है कि सोनू को नॉमिनेशन न मिलने के पीछे मुख्यमंत्री का हाथ हो. इसी ओर सोनू ने अपने कैप्शन में इशारा किया है.