बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सिंगर का कहना है कि अनु मलिक ने उन्हें काफी बुली किया है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सोनी निगम ने कहा- मैं अनु मलिक से बहुत डरता था. मैं उन्हें अपना गुरु मानता था, पर उन्होंने मुझे बहुत बुली किया.
"मैं उस समय बहुत छोटा था, सिर्फ 14 साल का. इंडस्ट्री में भी नया था और वो मेरे से बहुत बड़े थे. एक्स्पीरियंस भी उनके पास काफी था. मैं तब नया-नया एक कॉम्पिटीशन जीतकर आया था."
"जब मैं मुंबई अपने पापा के साथ आया तो उनसे मिलने गया. पर उन्होंने काफी अजीब ढंग से बर्ताव किया. धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि उनके साथ कैसे डील करना है."
"मैंने सोचा कि जितना दबोगे, उतना दबाएंगे. हालांकि, बाद में जब हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, तो उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. वो मेरे गुरु बन गए."
बता दें कि अनु मलिक और सोनू निगम ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक साथ जज किया था. फराह खान भी इनके साथ नजर आई थीं.
इसके बाद दोनों को साथ में हंसी के ठहाके लगाते हुए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी देखा गया. कई फिल्मों के गानों में भी दोनों ने साथ काम किया.