'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने की कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम

1 MAY 2025

Credit: Instagram

सिंगर सोनू निगम अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन पर भड़क गए. शख्स की डिमांड थी कि वो कन्नड़ भाषा में गाना गाएं. ये बात सिंगर को नाराज कर गई.

सोनू हुए नाराज

सोनू ने कॉन्सर्ट रोक कर फैन की क्लास लगाई और समझाया कि इन्हीं वजहों से पहलगाम जैसी चीजें होती हैं. उन्हें खुद भारत की विविधता से प्यार है लेकिन इस तरह का बर्ताव सही नहीं है. 

सोनू बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे. सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा. 

सोनू ने नाराज होते हुए कहा- मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. लेकिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे गाने कन्नड़ में हैं. मैं जब भी आपके बीच आता हूं, बहुत प्यार से आता हूं.

हम रोज शो करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं भी शो होते हैं, हम बहुत इज्जत से आते हैं क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है.

सोनू ने आगे गुस्सा जताया- मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले तो मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं. वो इतनी बुरी तरह से मुझे धमकी दे रहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़’. 

यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़िगा बहुत पसंद हैं, मुझे आप लोग बहुत पसंद हैं.

मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं, सबको बोलता हूं. 14,000 की ऑडियंस हो उसमें एक आवाज आती है, ‘कन्नड़’. तो मैं उनके लिए कुछ लाइन कन्नड़ में गाता हूं. 

सोनू आगे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं, इतना प्यार करता हूं. तो थोड़ा-सा आपको भी ध्यान रखना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए आपको.