नेहा-टोनी कक्कड़ से बड़ी बहन सोनू ने तोड़ा रिश्ता, हुईं इमोशनल, बोलीं- दिल टूटा है

12 Apr 2025

Credit: Sonu Kakkar

सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो दोनों भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की बात लिखती नजर आ रही हैं.

सोनू ने तोड़ा नेहा-टोनी से रिश्ता

बात तो नहीं पता कि आखिर तीनों के बीच क्या हुई है, लेकिन सोनू का कहना है कि उनका दिल टूटा हुआ है. वो काफी इमोशनल हैं और इस निर्णय पर खड़ी हैं. 

सोनू ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं आप लोगों को बड़े ही दुख के साथ इस बात को बताना चाहती हूं कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रही हूं.

"ये निर्णय मेरा बहुत इमोशनल पेन के बाद सामने आया है. मेरा दिल टूटा हुआ है." इसी के साथ सोनू ने रोने वाली इमोजी बनाई है. 

कक्कड़ परिवार में काफी समय से भाई-बहन के बीच की चीजें सही नहीं चल रही थीं. जब नेहा कक्कड़ का मेलबर्न वाला किस्सा हुआ था, तब भी सोनू ने चुप्पी साधी हुई थी. 

अब सोनू की ये पोस्ट फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो सोनू ने ये फैसला लिया.