दुल्हन बनीं 34 साल की एक्ट्रेस सोनाली, अपने डॉगी के साथ शादी के वेन्यू पर पहुंचीं

7 June 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम

'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी कर रही हैं. 

पिंक जोड़े में दुल्हन बनीं सोनाली

पिंक कलर की साड़ी में दुल्हन बनी सोनाली की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है.

एक्ट्रेस की ब्राइडल पिंक साड़ी पर सिल्वर स्टोन का वर्क हुआ है. हैवी नेकलेस, मांग टीका और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

दुल्हन बनीं सोनाली अपने डॉगी के साथ मंडप पर पहुंचीं. खास बात ये है कि उनके डॉगी ने भी मैचिंग पिंक क्यूट ड्रेस पहनी है.

शादी से पहले सोनाली को पिया के नाम की मेहंदी भी लगी. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में ब्राइड-टू-बी सोनाली येलो और पिंक सूट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने हैवी मांग टीके के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

सोनाली के हाथों पर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा मेहंदी लगा रही हैं. मेहंदी लगवाते हुए सोनाली के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

वीना नागदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें सोनाली के दूल्हे राजा के दीदार हो रहे हैं.

सोनाली ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, जय मम्मी दी जैसी मूवीज में काम किया है.