'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने शादी कर ली है. 8 जून की शाम उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें कई स्टार्स नजर आए.
सोनाली ने डॉग्स संग किया पोज
सोनाली ने बिजनेसमैन आशीष सजनानी से शादी रचाई है. अपने वेडिंग रिसेप्शन पर वो खूबसूरत लहंगा पहने नजर आईं.
अब इस रिसेप्शन से कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. इनमें एक्ट्रेस को अपने पेट डॉग्स के साथ देखा जा सकता है.
सोनाली के पास दो पेट डॉग्स हैं, जिनके नाम शमशेर और बाउन्टी हैं. दोनों से वो बेहद प्यार करती हैं.
ऐसे में वेडिंग रिसेप्शन में भी सोनाली दोनों को लेकर पहुंची थीं. उन्होंने डॉग्स के साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया.
एक्ट्रेस का ये क्यूट मोमेंट वायरल हो गया है. लेकिन ट्रोल्स ने इसे लेकर सोनाली का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
ट्रोल्स का कहना है कि सोनाली सहगल को पति आशीष के साथ पोज करना चाहिए, लेकिन वो कुत्तों के साथ फोटो खिंचवा रही हैं, ये क्या बात है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'कुत्ते के साथ लहंगे में ऐसे कौन पोज देता है भाई.' दूसरे ने लिखा, 'जबरदस्ती का शो ऑफ. पति का अता-पति नहीं है. बेचारे डॉग्स कम्फर्टेबल नहीं हो रहे.'
एक और ने लिखा, 'लगता है पति से ज्यादा प्यार कुत्ते से है.' एक अन्य ने लिखा, 'पति के साथ खड़े होने की जाग कुत्तों के साथ पोज दिए जा रहे हैं...'