21 Aug 2024
Credit: Instagram
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने पिछले दिनों मां बनने की गुडन्यूज दी थी.
शादी के 1 साल बाद वो पहले बच्चे की मां बनेंगी. प्रेग्नेंसी फेज को सोनाली खूब एंजॉय कर रही हैं.
इन दिनों वो पति आशीष सजनानी संग बेबीमून पर हैं. कपल स्विटजरलैंड की हसीन वादियों में घूम रहा है.
एक फोटो में सोनाली पति संग लिफ्ट में पोज दे रही हैं. रेड ऑफ शोल्डर कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में वो स्टनिंग लगीं.
एक्ट्रेस का तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. एक्ट्रेस पति संग सेल्फी पोज ले रही हैं.
सोनाली ने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग शादी की थी. कपल बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड है.
सोनाली ने बताया उनकी डिलीवरी दिसंबर 2024 को होगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में प्रेगनेंसी की न्यूज ब्रेक की थी.
एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो स्नैक्स खाती दिखीं. वहीं उनके पति दूध की बोतल संग पोज दे रहे थे.
कपल के अलावा उनके घर का डॉगी भी बेबी के आने का वेट कर रहा है. बड़ा भाई बनने के वो टिप्स ले रहा.