गौ सेवा कर रही एक्ट्रेस, शोबिज की दुनिया से दूर बसाया आशियाना, 1 साल पहले हुई थी शादी

24 JAN 2025

Credit: Instagram

देवों के देव महादेव टीवी शो से फेम में आईं सोनारिका भदौरिया इन दिनों शोबिज की दुनिया से दूर हैं. 

गौ सेवा में लगीं सोनारिका 

सोनारिका अपनी लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जहां वो गाय की सेवा करती दिखीं. 

सोनारिका गौशाला में गायों को प्यार से दुलारती और उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाती नजर आईं. 

इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर कर सोनारिका ने बताया कि ये कितना सुकून भरा है. उन्होंने कैप्शन में इसका जिक्र भी किया. 

सोनारिका का ये वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. 

सोनारिका भले ही फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.

सोनारिका ने फरवरी 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की थी. कपल ने राजस्थान में सात फेरे लिए थे.

सोनारिका महादेव के अलावा इश्क में मरजावां दास्तां-ए-मोहब्बत जैसे टीवी शोज भी कर चुकी हैं. वो आखिरी बार 2022 में आई हिंदुत्व फिल्म में नजर आई थीं.