बेटे वायु को गोद में लेकर सोनम ने किया वर्कआउट, यूजर्स बोले- जल्दी बड़ा हो गया

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनम कपूर और आनंद आहूजा का बेटा वायु अब ढाई साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने बेटे संग वक्त बिताने हुए कुछ बेहद क्यूट फोटोज शेयर की हैं.

बड़ा हो गया सोनम का बेटा

सोनम कपूर ने फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उन्हें अनजाने में ही हफ्तेभर की छुट्टी मिल गई, जिसकी वजह से वो बेटे वायु के साथ ढेर सारा वक्त बिता पाईं.

यहां सोनम को बेटे वायु को गोद में बैठाकर वर्कआउट करते भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलर का जिम आउटफिट पहना है तो वहीं वायु ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में है.

नन्हे वायु, मां सोनम की गोद में बैठे मचल रहे हैं. सोनम वर्कआउट करते हुए उनसे बात भी कर रही हैं. तो वहीं एक्ट्रेस की ट्रेनर की नजर दोनों मां-बेटे पर है.

इसके अलावा घर में बेटे संग वक्त बिताते हुए, उन्हें चीजें सिखाने के लिए किताब पढ़ते हुए और अपने डॉग के साथ चिल करते हुए भी सोनम कपूर को देखा जा सकता है.

तस्वीरों को देख यूजर्स ने सोनम को 'बेस्ट मां' बता दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये कितनी जल्दी बड़ा हो रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'सोनम आप सही में बढ़िया मां हैं.' एक और ने लिखा, 'वायु क्यूट है.'

बता दें कि सोनम कपूर ने मार्च 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. अगस्त 2022 में उनके बेटे वायु का जन्म हुआ. सोनम, परिवार संग लंदन में रहती हैं.