सोनम ने पहना मां का 35 साल पुराना 'घरचोला', जुड़ी हैं कई यादें, बताया क्यों खास है साड़ी 

6 FEB 2024

Credit: @sonamkapoor

सोनम कपूर हाल ही में खास दोस्त अपेक्षा की रिसेप्शन पार्टी में एक ट्रेडिशनल गुजराती लुक लिए पहुंची थीं.

मां की साड़ी में सोनम 

सोनम का खूबसूरत अंदाज हर किसी का मन मोह गया था. लाल रंग की गुजराती साड़ी में वो एक्ट्रेस बेहद दिलकश लग रही थीं. 

मांग में टीका, बाल में गजरा साथ में मैचिंग हार और ईयररिंग्स पहने सोनम का लुक काफी एलिगेंट था. 

एक्ट्रेस लेटेस्ट फोटोज शेयर कर बताया कि ये साड़ी उनकी मां सुनीता कपूर की है, जिसे उन्होंने उधार लिया है. 

सोनम ने लिखा- मैंने मां का 35 साल पुराना घरचोला पहना है. शुक्रिया मम्मा मुझे ये साड़ी और ब्लाउज उधार देने के लिए. मुझे आपके क्लोजेट को छानना बहुत पसंद है.

इसके साथ ही सोनम ने फैंस से पूछा- क्या आपको पता है घरचोला होता क्या है और इसका महत्व क्या है? मुझे आपके जवाब जानकर बहुत अच्छा लगेगा. जरूर बताएं. 

फैंस को सोनम का ये अंदाज बेहद पसंद आया जहां सभी ने उनके लुक की तारीफ की वहीं कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को घरचोला का मतलब भी बताया. 

यूजर्स ने लिखा- घरचोला वो साड़ी या दुपट्टा होता है, जिसे गुजराती ट्रेडिशन में सास बहू को देती है. इसका मतलब होता है गृहप्रवेश. 

सोनम के इस पोस्ट पर मां सुनीता ने भी रिएक्ट किया है. उन्हें भी बेटी का ये लुक बेहद अच्छा लगा. रिएक्ट करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी दी.