सोनम कपूर ने पहली बार दिखाया 2 साल के बेटे वायु का चेहरा, क्यूटनेस देख दिल हारे फैंस

27 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर 60 साल की हो गई है. 25 मार्च को सुनीता ने अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें बेटी से विश मिली.

सोनम ने किया मां को विश

सोनम कपूर ने मां सुनीता के नाम एक प्यारी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने मां की ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके 2 साल के बेटे वायु को भी देखा जा सकता है.

सोनम ने शुरू से ही बेटे वायु का चेहरा दुनिया से छुपाया हुआ है. हालांकि मां की बर्थडे पोस्ट में कुछ ऐसी फोटोज हैं, जिनमें वायु के चेहरे को साफ देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस की शेयर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस सुनीता कपूर को बेस्ट नानी और वायु को क्यूट बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि सोनम बेस्ट मां हैं.

सोनम कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पूरी दुनिया में फेवरेट इंसान, मेरी मां, मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मुझे रास्ता दिखाने वाली रोशनी को, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.'

एक्ट्रेस ने कहा कि जिंदगी के हर मौसम में मां सुनीता ने उनका साथ दिया है. उनकी सिखाई वैल्यू के चलते ही सोनम आज जो भी हैं, वो बन पाई हैं.

बता दें कि सुनीता कपूर ने 1984 मे एक्टर अनिल कपूर से शादी की थी. वो पेशे से जूलरी डिजाइनर हैं. सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर उनके बच्चे हैं.