9 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर 40 साल की हो गई हैं. सोनम ने बीती रात जोरों- शोरों से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सोनम की बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत करके जश्न में रंग जमाया. करीना पति सैफ संग पार्टी में पहुंचीं.
खुशी और जाह्नवी कपूर ने भी बहन की बर्थडे पार्टी को यादगार बनाया. दोनों पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.
बर्थडे गर्ल सोनम की पार्टी का अब एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपना केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं.
सोनम ने एक साथ दो केक काटे. इस दौरान सभी मेहमान एक्ट्रेस के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते दिखे. सभी ने खूब तालियां बजाकर जश्न की रौनक बढ़ाई.
अपनी बर्थडे पार्टी में सोनम काफी खुशी दिखीं. वो जश्न में डूबी नजर आईं. सोनम को खुश देखकर उनके तमाम फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है.
40वें जन्मदिन के मौके पर सोनम ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. लाइट ग्लोइंग मेकअप में सोनम सुपर स्टनिंग लगीं.
सोनम को फैंस भी ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं. हम भी सोनम कपूर को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं.