sonam kapoor trolled (1)

प्रेग्नेंट है क्या? 4 साल बाद सोनम की रैंप पर वापसी, ट्रोल्स बोले- चलना ही भूल गई

AT SVG latest 1

29 OCT 2023

Credit: Instagram

image

सोनम कपूर ने पूरे 4 साल बाद रैंप वॉक किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

सोनम हुईं ट्रोल

लोगों को एक्ट्रेस का वॉक पसंद नहीं आया और अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

SaveInsta.App - 3224054019823155803_181436401

SaveInsta.App - 3224054019823155803_181436401

image

इस दौरान एक्ट्रेस एथनिक लुक में नजर आईं. ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

image

कई लोग जहां एक्ट्रेस के लुक को पसंद कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो सोनम के वॉक का मजाक बना रहे हैं.

image

लोगों का कहना है कि रैंप वॉक करते हुए सोनम अजीब सी चाल चलती हुई दिख रही हैं.

image

नेटिजन उनके रैंप वॉक की खूब हंसी उड़ा रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये पार्क में घूम रही है क्या?

image

वहीं कई यूजर्स उन्हें प्रेग्नेंट तक बता दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- प्रेग्नेंट हो क्या कैसे चल रही हो. 

image

एक और ने लिखा कि 'जब इन्हें रैंप वॉक नहीं आता, तो फिर क्यों करती हैं. इन सभी को कंगना रनौत से सीखने की जरूरत है.

image

हालांकि फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद एलिगेंट लगा. सोनम ने अभिनव मिश्रा के लिए रैम्प वॉक किया था.