सोनम कपूर ने पूरे 4 साल बाद रैंप वॉक किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोगों को एक्ट्रेस का वॉक पसंद नहीं आया और अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
SaveInsta.App - 3224054019823155803_181436401
SaveInsta.App - 3224054019823155803_181436401
इस दौरान एक्ट्रेस एथनिक लुक में नजर आईं. ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कई लोग जहां एक्ट्रेस के लुक को पसंद कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो सोनम के वॉक का मजाक बना रहे हैं.
लोगों का कहना है कि रैंप वॉक करते हुए सोनम अजीब सी चाल चलती हुई दिख रही हैं.
नेटिजन उनके रैंप वॉक की खूब हंसी उड़ा रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये पार्क में घूम रही है क्या?
वहीं कई यूजर्स उन्हें प्रेग्नेंट तक बता दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- प्रेग्नेंट हो क्या कैसे चल रही हो.
एक और ने लिखा कि 'जब इन्हें रैंप वॉक नहीं आता, तो फिर क्यों करती हैं. इन सभी को कंगना रनौत से सीखने की जरूरत है.
हालांकि फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद एलिगेंट लगा. सोनम ने अभिनव मिश्रा के लिए रैम्प वॉक किया था.