नाइटसूट में सोनम, नो मेकअप लुक, मां बनकर भूलीं ग्लैमर की दुनिया, पहले ऐसे नहीं देखा होगा
6 महीने का हुआ सोनम का बेटा
बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर ने पिछले साल बेटे ‘वायु’ को जन्म दिया था. समय इतनी जल्दी बीता कि आज सोनम कपूर का लाडला 6 महीने का हो चुका है.
इस खुशी में सोनम कपूर ने बेटे वायु की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.
फोटो में सोनम कपूर येलो कलर का नाइट सूट पहनकर जमीन पर बैठी हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने गोद में बेटे वायु को बैठाया हुआ.
बेटे को खुश रखने के लिए सोनम उनके साथ बच्चा बनकर खिलौने से खेलती नजर आ रही हैं.
सोनम कपूर ने बेटे वायु की फोटो शेयर करते हुए लिखा, वायु 6 महीने का हो गया. ये दुनिया का सबसे अच्छा काम है. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं. मैं और तुम्हारे पापा इससे ज्यादा शायद ही कुछ मांग सकते हैं.
सोनम कपूर की पोस्ट देखने बाद हर कोई उनके बेटे पर प्यार लुटाता दिख रहा है.
वायु के लिए खास मैसेज लिख कर सोनम कपूर ने बता दिया कि वो मदरहुड को कितना एंजॉय कर रही हैं.
2018 में सोनम कपूर, आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंधी थीं. इसके बाद पिछले साल 20 अगस्त को सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने पहले बच्चे वायु का वेलकम किया.
डिलीवर के तीन महीने बाद ही सोनम कपूर अपनी फिटनेस को चर्चा में आ गई थीं. मां बनने के बाद वो खुद को जिस तरह शेप में वापस लाईं, वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है.