'भारत माता की छवि हैं', मदर्स डे पर सोनम की मां-सास के लिए खास पोस्ट, Photos

11 May 2025

Credit: SOCIAL MEDIA

मां अपने बच्चे के हर सुख-दुख में खड़ी रहती है. उन्हें हर चीज से प्रोटेक्ट करती है. मां और बच्चे का रिश्ता सबसे अटूट होता है. इसलिए हर मां और बच्चे के लिए मदर्स डे का दिन काफी खास होता है.

मदर्स डे पर सोमन का मैसेज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो आज मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस सोनम कपूर भी एक पोस्ट डेडिकेट किया है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मदर्स-डे के मौके पर बहुत ही खास अंदाज में विश किया है. उन्होंने इस मौके पर मां, सास और भारत माता को याद किया हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई कुछ पक्तियां याद की है.

सोनम कपूर ने लिखा - ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहा. मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां.

सोनम कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा- इनकी प्रेजेंस में मैंने कोमलता में लिपटी ताकत का चेहरा देखा है. उनके प्रार्थना में मैंने प्यार की हर भाषा को सुना है. मां न केवल एक परिवार का पोषण करती है बल्कि मानवता का पोषण भी करती है.

सोनम कपूर ने अपनी मां की तुलना भारत माता से करते हुए लिखा- ये मेरी मां हैं और ये भारत मां का रिफ्लेक्शन हैं. एक ऐसी जमीं जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे एक ही आकाश के नीचे हैं.

सोनम आगे लिखती है- जहां प्यार की भाषा, बंटवारे की भाषा से ऊंची बोली जाती है. सोनम की ये पोस्ट ऐसे समय आई है, जब भारत और पाक के बीच युद्ध की संभावना टल गई है.