बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में छाई रहती हैं.
इस बार एक्ट्रेस अपने ससुराल को लेकर चर्चा में हैं. वो पहली बार बेटे वायु के साथ ससुराल पहुंचीं, जो घर दिल्ली के पॉश एरिया में है.
पति आनंद आहूजा और बेटे के साथ ससुराल में कदम रखते ही उन्होंने घर की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. फोटोज देखकर फैंस सरप्राइज नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सोनम और आनंद आहूजा के घर का छोटे से छोटा कोना लग्जरी आइटम्स से सजा नजर आ रहा है.
हॉल में लगी झूमर हो या रूम में रखे सोफे हर चीज आनंद आहूजा की शाही लाइफ की झलक देती है.
बेटे वायु के वेलकम के लिए घर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. डाइनिंग टेबल पर कच्चे नारियल, कमल, गुलाब के फूल और केले रखे हुए दिख रहे हैं.
सोनम बेटे वायु को लेकर ससुराल वालों के साथ हैप्पी पोज देते हुए दिख रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद आहूजा के आलीशान बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपये है.
आनंद आहूजा के घर की झलक देखकर कौन-कौन ऐसा आशियाना बनाने की तैयारी कर रहा है.