सोनम कपूर ने 3 साल बाद दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा फैंस, पापा की गोद में आया नजर

9 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 8 मई को अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस दिन एक्ट्रेस ने पति आनंद आहूजा संग खास अंदाज में जश्न मनाया. 

सोनम ने दिखाया बेटे का चेहरा

वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर करके फैंस को भी खास अंदाज में ट्रीट दी. तस्वीरों में एक्ट्रेस हमेशा की तरह गॉर्जियस लगीं. 

लेकिन सारी लाइमलाइट सोनम और आनंद के बेटे वायु ने लूट ली. दरअसल, एनिवर्सरी पोस्ट की एक फोटो में सोनम और आनंद बेटे वायु संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए. 

पहली बार सोनम ने बेटे की फ्रंट फोटो शेयर करके अपने लिटिल प्रिंस का चेहरा रिवील किया. सोनम के बेटे की झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

सोनम और आनंद के बेटे वायु की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. फैंस के लिए सोनम की फैमिली फोटो किसी ट्रीट से कम नहीं है.

बता दें कि सोनम पहले भी कई दफा बेटे वायु की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा बेटे की तस्वीरें बैक या फिर साइड एंगल वाली ही शेयर की हैं. ये पहली बार है जब उन्होंने वायु की फ्रंट फोटो साझा की है. 

सोनम और आनंद के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 4 साल बाद 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. सोनम बेटे को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखती हैं.