बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे बचा रही हैं सोनम कपूर, बोलीं- मैं चाहती हूं वो...

3 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने नए इंटरव्यू में ढाई साल के बेटे वायु को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे बचा रही हैं.

सोनम कपूर ने कही ये बात

सोनम कपूर ने कहा कि वो कभी कॉलेज नहीं गईं. लेकिन उनके पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के द व्हार्टन स्कूल से पढ़े हैं. ऐसे में जब उन्होंने पति का कॉलेज देखा तो सोनम को जलन हुई थी.

एक्ट्रेस ने वोग मैगजीन संग बातचीत में कहा, 'मेरे पति यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन में पढ़ने गए थे. उन्होंने हाल ही में मुझे अपना कैम्पस घुमाया और ये पहली बार था जब मुझे उनसे जलन हुई.'

'तो मैं वायु की पढ़ाई के लिए पैसे बचा रही हूं मैं चाहती हूं वो रीडर बने.' कुछ वक्त पहले सोनम ने बताया था कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा अपनी पढ़ाई पूरी न करना है.

एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. फिर मैं आई और एक्ट्रेस बन गई. मैं चार साल और इंतजार कर सकती थी.'

सोनम कपूर ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म 'ब्लैक' में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की असिस्टेंट थीं. फिर 2007 में उन्होंने भंसाली की ही फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया.

सोनम ने 2018 में बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. अगस्त 2022 में उन्होंने बेटे वायु को जन्म दिया. कपल अपने बेटे संग लंदन में रहता है.