37 की उम्र में मां बनने के लिए सोनम ने झेली मुश्किलें
सोनम कपूर और आनंद आहूजा पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
अपनी डिलीवरी से पहले सोनम ने वोग इंडिया मैगजीन को इंटरव्यू दिया था.
मैगजीन संग बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनके लिए पहला ट्रायमेस्टर कितना मुश्किल था.
सोनम ने कहा कि जब वह प्रेग्नेंट हुईं तब लंदन में लोगों को कोरोना हो रहा था.
एक्ट्रेस ने कहा कि उम्र ज्यादा होने की वजह से उनकी हालत शुरू में काफी खराब थी.
सोनम ने कहा कि वह अपने पेट, थाई लगभग पूरे शरीर में प्रोजेस्टेरॉन के शॉट्स ले रही थीं.
उन्हें दूसरों के मुकाबले अपना ध्यान ज्यादा रखना पड़ा था और उनके करीबी भी उनके लिए परेशान थे.
इतनी मुश्किलों का सामना करने के बाद सोनम कपूर अपने बेटे को पाकर बेहद खुश हैं.