सोनम कपूर उप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपने कपड़े ठीक करती दिख रही हैं.
सोनम का उप्स मोमेंट
सोनम ने ओवरसाइज ब्लैक कोट पैंट पहने एक इवेंट का हिस्सा बनीं. इसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे.
दो बटन वाले इस कोट से एक्ट्रेस का क्लीवेज शो हो रहा था. वहीं सोनम जब भी मूवमेंट करतीं, तो उन्हें हाथों से उसे बार बार संभालना पड़ रहा था.
वीडियो में सोनम काफी अन्कम्फर्टेबल होती दिखीं हैं. उप्स मोमेंट का शिकार हुई एक्ट्रेस की इन बातों को यूजर्स ने भी नोटिस किया.
कमेंट सेक्शन में सोनम जमकर ट्रोल हो रही हैं. एक ने लिखा- जब इतना ही अन्कम्फर्टेबल हो रही हो तो पहना क्यों था?
दूसरे ने लिखा- ये कौन सा फैशन है, बार बार हाथ से ढकना पड़ रहा है. चेहरे पर दिख रहा है, कि अच्छा नहीं लग रहा.
वहीं कई यूजर्स ने सोनम के लुक पर फनी कमेंट्स भी किए और लिखा- आनंद भाई कोट ढूंढ रहे हैं. वापस दो.