सोनम कपूर की मौसी है ये मिस इंडिया
अनिल कपूर की साली साहिबा कविता भंभानी सिंह के घर सोनम का बेबी शावर होने वाला है.
कविता सिंह, सुनीता कपूर की बहन हैं. साल 1969 में इन्होंने मिस इंडिया का ताज जीता था.
कविता सिंह उस समय केवल 18 साल की थीं और रातों-रात चर्चा में आ गई थीं.
इसी साल कविता सिंह ने मिस यूनिवर्स में हिस्सा लिया, लेकिन सफल न हो सकीं.
मिस इंडिया का ताज जीतने के बावजूद कविता सिंह फिल्मी दुनिया से दूर रहीं.
कविता सिंह मुंबई में रहती हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर और आर्ट क्यूरेटर हैं.
कविता सिंह 70 के दशक की मशहूर मॉडल रहीं. बिजनेसमैन जसजीत सिंह से शादी रचाई.
शादी के बाद कुछ समय तक तो यह बतौर मॉडल एक्टिव रहींस लेकिन फिर शोबिज से दूरी बना ली थी.