बिना मेकअप जिन एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल, ऐसे बदलता है उनका लुक, Video

28 Sept 2023

Credit:Sonam Kapoor Instagram

सोनम कपूर बॉलीवुड फैशनिस्टा हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक्स, ट्रेंडी फैशन के लिए जानी जाती हैं. सोनम कपूर अक्सर फैंस को अपने गॉर्जियस लुक और स्टाइल स्टेटमेंट से इंप्रेस करती हैं.

ऐसे होता है हीरोइनों का मेकअप

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम के स्टाइलिश कपड़ों के साथ उनका मेकअप भी काफी खास और अलग होता है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस के मेकअप से पहले और बाद का लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि मेकअप के बाद सोनम का पूरा अवतार बदल जाता है. 

श्वेता तिवारी 

सोनम ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने मेकअप सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेसेस किस तरह तैयार होती हैं और मेकअप के बाद कैसे उनका लुक बदल जाता है.

श्वेता तिवारी 

सोनम की मेकअप आर्टिस्ट सबसे पहले एक्ट्रेस का स्किनकेयर करती है. आंखों ने नीचे अंडर आई शीट मास्क लगाती है. इससे आंखों की पफीनेस कम होती है.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाकर स्किन को स्मूद किया जाता है.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद फाउंडेशन लगाया जाता है. फिर कंसीसलर से डार्क सर्कल छिपाए जाते हैं और फेस के हाईलाइटेड एरिया को भी एक टोन लाइट किया जाता है. 

श्वेता तिवारी 

पाउडर से मेकअप सेट करने के बाद ब्रॉन्जर से चेहरे को शेप दिया, फिर ब्लशर लगाकर सोनम के मेकअप को फ्रेश लुक दिया गया. 

श्वेता तिवारी 

लिपस्टिक से पहले एक्ट्रेस को लिप बाम लगाया गया, जिससे लिपस्टिक लंबे समय तक स्मूद रहती है, उसमें क्रैक्स नहीं आते.

श्वेता तिवारी 

कैट विंग्ड आईलाइनर, न्यूड आइशैडो लगाकर सोनम के लुक को फाइनल टच दिया गया. वीडियो में देख सकते हैं कि मेकअप से पहले और मेकअप के बाद एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है. 

श्वेता तिवारी 

आप भी सोनम कपूर का मेकअप रूटीन फॉलो करके सेलिब्रिटी जैसा शानदार लुक पा सकती हैं. वैसे ये मेकअप वीडियो कैसा लगा?

श्वेता तिवारी