Source: Instagram 26 Feb 2023

रिवीलिंग ड्रेस में सोनम, मां बनने के बाद फिर बिखेरा जलवा, लुक देख लोगे बोले- ठाकुर बन गई

किलर है सोनम का लुक

सोनम कपूर की खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट की दुनिया दीवानी है. सोनम का फैशन सेंस कमाल का है. 

37 साल की सोनम कपूर मां बनने के बाद मदरहुड फेज को एन्जॉय करने के साथ अपने लुक्स पर भी काफी ध्यान दे रही हैं. 

सोनम को हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. सोनम इस दौरान ग्लैमरस अवतार में दिखीं.

मां बनने के बाद सोनम का दिलकश और सेंशुअस अंदाज देखकर हर कोई उनपर फिदा हो गया. 

सोनम इवेंट में क्रीम कलर के अनारकली सूट में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक-एंड व्हाइट चिकनकारी जैकेट पहनकर कंप्लीट किया. 

सोनम ने अपने इंडोवेस्टर्न लुक को ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी के साथ टीम अप किया. 

Video Credit: Instant Bollywood


न्यूड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस, और ड्रामैकिट आई लुक में सोनम कमाल लग रही हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

सोनम का ग्लैमरस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई लोग एक्ट्रेस को डीप रिवीलिंग नेक पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood


एक यूजर ने सोनम को ट्रोल करते हुए लिखा- ब्रालेस क्यों है? 

Video Credit: Instant Bollywood

सोनम की जैकेट का भी मजाक उड़ रहा है. यूजर ने लिखा- स्लीव्ज में हाथ क्यों नहीं डाले. ये कैसा फैशन है?

Video Credit: Instant Bollywood

दूसरे ने लिखा- ठाकुर बनकर क्यों आई है. एक ने लिखा- ये तो शोले की ठाकुर बन गई. अजीब फैशन है. 

Video Credit: Instant Bollywood