04 July 2025
Credit: @deepikapadukone, @sonamkapoor
दीपिका पादुकोण का नाम 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' में शामिल हुआ है जो इंडियन सिनेमा के लिए एक बड़ी गुड न्यूज में से एक है. वो इंडिया की पहली एक्ट्रेस हैं जो इससे सम्मानित होंगी.
दीपिका के 'वॉक ऑफ फेम' सम्मान पाने से फैंस काफी खुश हैं. वो एक्ट्रेस की इस सफलता को सोशल मीडिया पर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. मगर कुछ यूजर्स दीपिका के सम्मान से हैरानी में भी हैं. उनका मानना है कि दीपिका को ये सम्मान अपने टैलेंट के दम पर नहीं मिला है.
इसमें थोड़ा पैसा का लेन-देन भी मौजूद है. इंस्टाग्राम पर एक फैशन पेज का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका के 'वॉक ऑफ फेम' सम्मान को लेकर टिप्पणी हुई है.
पोस्ट में लिखा है, 'दीपिका को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार मिल रहा है. ये कंफर्म है ना? फन फैक्ट, एक बार जब आप नॉमिनेट हो जाते हैं (जिसे आमतौर पर फैंस $250, करीब 21500 रुपये की वोटिंग फीस के जरिए नॉमिनेट करते हैं.)'
'तब उस सेलिब्रिटी को $75000-85000 (60-70 लाख रुपये) बतौर फीस उनके नाम के स्टार को लगाने और उसकी देख-रेख करने के लिए चुकाने पड़ते हैं.' दीपिका के नाम हुई इस क्रिप्टिक पोस्ट पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लाइक किया है.
सोनम के अलावा उनकी बहन रिया कपूर भी इस पोस्ट से सहमत दिखीं. उन्होंने भी इसे लाइक किया. पोस्ट के कमेंट में कई लोग जहां दीपिका के सम्मान को 'पीआर स्ट्रैटेजी' बता रहे हैं. वहीं दीपिका के कुछ लॉयल फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
कई यूजर्स एक्ट्रेस को ग्लोबली इंडिया का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. बता दें कि दीपिका के साथ हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का नाम भी वॉक ऑफ फेम लिस्ट में शुमार है.