बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोमवार को अपने बेटे वायु के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. ये सेलिब्रेशन उनके दिल्ली स्थित ससुराल में हुआ था. ऐसे में हम इस आलीशान घर की झलक आपको दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम का ससुराल दिल्ली के पॉश इलाके पृथ्वीराज रोड पर है. ये प्रॉपर्टी 3170 स्क्वायर यार्ड में फैली हुई है.
2020 के लॉकडाउन में सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने कुछ समय इसी घर में बिताया था. तब दोनों ने घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
इस घर में खूबसूरत बेडरूम है. ब्राउन और व्हाइट के कॉम्बनेशन से सजे इस घर में मिनीमल फर्नीचर है. इसमें एक शानदार लाइब्रेरी भी है.
घर में बड़ी डाइनिंग टेबल और झूमर हैं. घर में मॉडर्न पेंटिंग से सजावट की गई है. साथ ही खूबसूरत गुलदस्ते भी रखे हैं.
इस घर में आहूजा परिवार ने भगवान को भी खास जगह दी है. एक बड़े स्पेस में मंदिर बनाया गया है. इसमें भगवान गणपति, मां लक्ष्मी की खूबसूरत मूर्तियां हैं.
इस आलीशान घर का दरवाजा भी देखने लायक है. साथ ही इस प्रॉपर्टी में दूर तक फैला हुआ गार्डन भी है, जिसमें आराम से एक्सरसाइज और रीलैक्स किया जा सकता है.
इस शानदार बंगले की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 173 करोड़ रुपये का है.