डिलीवरी के बाद सोनम कपूर ने पब्लिक में अपीयरेंस देनी शुरू कर दी है.
वो बात अलग है कि सोनम अभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं, पर ज्यादातर इवेंट्स का हिस्सा बनीं नजर आती हैं.
हाल ही में सोनम को डियॉर फॉल 2023 इवेंट में देखा गया. यहां इनका एकदम अलग अंदाज दिखा.
फूशिया पिंक शर्ट और हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ सोनम ने लॉन्ग कोट कैरी किया था.
अपने लुक को बाकियों से अलग रखते हुए सोनम ने इंटरनेशनल ड्रेस के साथ इंडियन जूलरी पहनी थी.
कुंदन वर्क नेकपीस और फाइव चेन पर्ल नेकलेस सोनम ने गले में पहना था. कानों में मैचिंग ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था.
सोनम का बैग भी बाकी के डियॉर बैग्स से काफी अलग था. इसपर सुरोस्की से काम हुआ था.
सोनम फैन्स के बीच अपनी डायमंड स्टडेड रिंग्स को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही थीं.
पर लोगों को सोनम का यह देशी- विदेशी अंदाज कुछ खास समझ नहीं आया.