बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर मां बनने के बाद अपने बच्चे पर ही पूरा फोकस कर रही हैं.
शोबिज इंडस्ट्री से ध्यान हटाकर सोनम का फोकस बेटे वायु की परवरिश पर है. अब सोनम ने बेटे संग नई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन फोटोज में सोनम कपूर, आनंद आहूजा और बेटे संग नजर आ रही हैं. तीनों लंदन के नॉटिंग हिल में चिल कर रहे हैं.
तस्वीरों में सोनम और आनंद दोनों ही अपने लाडले बेटे को पैंपर करते दिख रहे हैं. उनकी नजरें अपने क्यूट बेटे से नहीं हट रही हैं.
ब्लैक आउटफिट में सोनम का लुक बेहद सिंपल दिखा. ओपन हेयर्स, आंखों पर चश्मा लगाए, नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस नजर आईं.
सोनम ने फैमिली फोटोज के अलावा नॉटिंग हिल की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये सीनिक व्यू किसी का भी दिल जीत ले.
एक फोटो में सोनम ने बेटे वायु को संभाला है, वहीं दूसरी फोटो में आनंद आहूजा ने बेटे को गोद में लिया हुआ है.
इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन लिखा- स्प्रिंग आने वाला है. फैंस और सेलेब्स को सोनम की ये फोटोज बेहद पसंद आईं.
उनकी अपकमिंग फिल्म ब्लाइंड है. जिस पर अभी काम चल रहा है. फैंस सोनम को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं.