14 March 2023 PC: Instagram

मां बनकर ग्लैमर भूलीं सोनम, नाइट सूट में दिखा नो मेकअप लुक, घर में बेटे को यूं संभाल रहीं

बेटे को समय दे रहीं सोनम

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. सोनम मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सोनम अपना ज्यादातर टाइम अपने बेटे वायु के साथ गुजारती हैं. नई तस्वीरों में सोनम का उनके बेटे संग खास बॉन्ड दिखाई दिया. 

 सोनम ने अपने बेटे और पति संग नेचर के बीच वीकेंड एन्जॉय किया. एक्ट्रेस की आउटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

तस्वीरों में सोनम नो मेकअप लुक में दिखीं. ग्लैमरस अंदाज से इंप्रेस करने वाली सोनम को सिंपल लुक में देखकर लोग हैरान हैं. 

इस तस्वीर में सोनम को बिना मेकअप के देखा जा सकता है. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है. चश्मा पहने सोनम का सिंपल लुक भी स्टनिंग है. 

एक दूसरी तस्वीर में सोनम नाइट सूट में दिखाई दे रही हैं. उनका लुक बेहद सिंपल है. वो अपने बेटे को कहानियां सुना रही हैं. 

सोनम को देखकर कहा जा सकता है कि इस समय वो ग्लैमर से दूर होकर अपना पूरा टाइम अपने लिटिल प्रिंस को दे रही हैं. 


बेटे के लिए सोनम का प्यार और बॉन्डिंग देखने लायक है. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

सोनम जिस तरह अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं, उसकी तारीफ एक्ट्रेस के पति ने भी की है. 

आनंद आहूजा ने कैप्शन में लिखा- इस फीलिंग को कैसे बयां करूं. आपकी और आपके मैजिक की सराहना करता हूं. 

वैसे सोनम ने साबित कर दिया कि वो एक अच्छी बेटी, पत्नी और एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार मां भी हैं.