प्रेग्नेंसी में सोनम कपूर को क्यों नहीं पड़े स्ट्रेच मार्क्स? ये है सीक्रेट

14 Nov 2022

 बॉलीवुड की न्यूली मॉम सोनम कपूर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 

सोनम ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपने प्रिंस का नाम वायु रखा है. 

सोनम को प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद स्ट्रेच मार्क्स नहीं आए हैं. एक्ट्रेस ने अब इसका सीक्रेट रिवील किया है. 

सोनम ने कहा- मेरी बॉडी पर कोई स्ट्रेच मार्क्स नहीं हैं.

'स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए मैंने दिन में तीन बार दो प्रोडक्ट्स यूज किए हैं.'

'मैं दोनों प्रोडक्ट्स को अपने पूरे ट्रंक एरिया से लेकर थाई तक लगाती थी.'

सोनम ने बताया- मैंने कोलेजन ड्रिंक ली. भरपूर मात्रा में  विटामिन सी और प्रोटीन भी लिया. 

सोनम ने ये भी बताया कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है. 

सोनम को अपने बेबी को  ब्रेस्टफीडिंग कराने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं हो रही है.