डिलीवरी के 3 महीने में पहले जैसी स्लिम हुईं सोनम, जबरदस्त है ट्रांसफॉर्मेशन

23 Nov,  2022

सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया था. तब उनका वेट बढ़ा हुआ था.

मगर डिलीवरी के 3 महीने में सोनम ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

सोनम ने सारा प्रेग्नेंसी वेट घटा लिया है. 3 महीनों के अंदर वे पहले जैसी स्लिम दिखने लगी हैं.

सोनम को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनकी फिटनेस देख फैंस हैरान हैं.

लॉन्ग ड्रेस, जैकेट और बूट्स में सोनम के फैशन का जबरदस्त स्वैग दिखा. 

सोनम ने फंकी ब्लैक शेड्स और बन बनाया है. उनका लुक पसंद किया जा रहा है.

सोनम को फिर से स्लिम देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. इंस्पिरेशन बता रहे हैं.

एक्ट्रेस को उनकी फैशन चॉइस के लिए जाना जाता है. उनका स्टाइल चर्चा में रहता है.

हमें तो सोनम का ये लुक काफी पसंद आया, आपको कैसा लगा?