बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर अपने स्टाइलिश और महंगे लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. ट्रेंडी फैशन फॉलो करने वालों के लिए वो फैशन आइकन हैं.
लाखों में है सोनम का शॉल
सोनम का फैशन देखकर अगर आपको लगता है कि उनका हर आउटफिट काफी महंगा होता होगा, तो बिल्कुल सही लगता है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें वो प्रिटेंड खूबसूरत साड़ी पहने हुए स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं.
साड़ी के साथ उन्होंने Celine ब्रांड का Leopard-Print Cashmere Muslin शॉल कैरी किया है.
सोनम के शॉल की कीमत 5,950 डॉलर यानी 4 लाख 88 हजार रुपये है.
खूबसूरत साड़ी और महंगे शॉल में सोनम का रॉयल लुक नजर आ रहा है. साड़ी-शॉल के साथ उन्होंने ग्रीन कलर के डायमंड ईयरिंग और ग्लॉसी मेकपअ से अपना लुक कंप्लीट किया.
कजरारे नैना और टशन में पोज देते हुए उन्होंने फैंस के दिल घायल कर दिया गए है. सच बताना ऐसा है ना?
सोनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो हाल ही में इंडिया की ओर से Global Forum Fireside Chat With Dearest इवेंट में शामिल हुई थीं.
इससे पहले उन्होंने लंदन में हुए यूके इंडिया वीक में भी स्टनिंग लुक में देखा गया था.